हल्द्वानी, बनभूलपुराः बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मामी के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को उसके चंगुल से छुड़ा लिया।
प्रेम प्रसंग के कारण हुआ अपहरण
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला और आरोपी युवक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। कुछ दिन तक साथ रहने के बाद महिला उसे छोड़कर घर लौट आई थी, जिससे नाराज होकर युवक ने बदला लेने की ठान ली। उसने महिला के बेटे को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाकर उसका अपहरण कर लिया।
धमकी देकर बुलाया अकेले
बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो महिला चिंतित हो गई। इसी बीच उसे आरोपी का फोन आया, जिसमें उसने महिला को अकेले लालकुआं आने की धमकी दी। युवक ने कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह मासूम की हत्या कर शव नाली में फेंक देगा।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
महिला ने तत्काल मामले की सूचना बनभूलपुरा थाने में दी। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने योजना बनाई और महिला को आरोपी के पास भेजा, जबकि पीछे से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई। जैसे ही आरोपी लालकुआं फ्लाईओवर पर महिला से मिलने पहुंचा, पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।