Spread the love

उधमसिंहनगर जिले से विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, एक और मामला किच्छा से सामने आया है जहां दलजीत सिंह ने बताया की वह अपने माता-पिता के साथ ग्राम-छिनकी निवास करता है। उसका का भाई कुलदीप सिंह व छोटा भाई गुरजीत एक साथ अलग रहते है।

दलजीत ने अपने भाई के मित्रों से अपना वर्क वीजा लगवाने की बात की और क्रोसवे इमीग्रेशन, गाबा चौक, सोलंकी हाईट्स, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर स्थित के संचालक अमनप्रीत सिंह, जिगरपाल सिंह,जसपाल सिंह एवं जितेन्द्र सिंह से सम्पर्क कर ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा हेतु अपनी ईच्छा जाहिर की क्योंकि दलजीत के भाई कुलदीप सिंह ने छोटे भाई गुरजीत को पढ़ाई हेतु कनाडा भेजने के लिए इन्हीं लोगों से फाईल लगवायी थी और उसके के भाई गुरजीत का वीजा भी लगवाया था, तथा इन चारों पार्टनरों द्वारा दलजीत को यह जानकारी दी कि आपके ऑस्ट्रेलिया वर्क वीज़ा फाईल में आपको पासपोर्ट, आधार कार्ड, इत्यादि हमे चाहिए, वाकी कम्पनी का स्पोंसर लेटर हम खुद मंगवा लेगें, कुल खर्चा 15 लाख रूपये बताया, जिस पर दलजीत द्वारा उपरोक्त चारों लोगो को 13 जून 2023 को अपने करंट एकाउन्ट से 99,000 रूपये अमनप्रीत के खाते में ट्रांसफर किए, दलजीत को उपरोक्त लोगों पर और अधिक विश्वास हो गया था, क्योंकि जून 2023 में दलजीत के भाई गुरजीत का स्टडी वीजा उपरोक्त लोगों द्वारा लगवा दिया गया था तथा दिनांक 11 अगस्त 2023 को उक्त लोगो के मांगने पर दलजीत ने 2,00,000 रूपये नगद अपने मित्र विक्रमजीत सिंह के साथ जाकर दिए व 1,00,000 रूप अपने भारतीय स्टेट बैंक के खाता से अमनप्रीत के खाते में ट्रांसफर किए, अपने करंट अकाउंट खाता से 70,000 रूपये अमनप्रीत के खाते में ट्रांसफर किए, जिस पर उक्त चारों लोग द्वारा बताया गया कि आपकी फाईल का प्रोसेस हम स्टार्ट कर देगें, और आपको जानकारी जल्द देगें, जिस पर दलजीत को 14 अगस्त 2023 को जिगरपाल द्वारा बताया गया कि हमने आपकी फाईल का जो प्रोसस स्टार्ट किया था, उसमें हमें कम्पनी से स्पोंसर लेटर के लिए अतिरिक्त 5 लाख रूपये की आवश्यकता पड़ रही है, आप तुरन्त मेरे खाते में पैसे डलवायें, दलजीत ने अपने मित्र सरबजीत सिंह के येस बैंक के सेविंग खाता 14 अगस्त 2023 को 2,00,000 रूपये जिगरपाल के खाते में ट्रांसफर करवाए व 15 अगस्त को सरबजोत सिंह के खाते से 1,90,000 रूपये जिगरपाल के खाते में ट्रांसफर कर दिए व अमनप्रीत के खाते में 50,000 रूपये ट्रांसफर किए तथा उपरोक्त लोगों ने दलजीत को कुछ दिन इंतजार करने को कहा, दलजीत माह अक्टूबर 2023 में अपनी फाईल का स्टेटस पता करने के लिए क्रोसवे इमीग्रेशन के ऑफिस गया तो पता लगा कि आपकी फाईल अभी प्रोसस में है जैसे ही आपका वीजा आता है हम आपको बताते है।

माह दिसंबर 2023 में दलजीत को उपरोक्त चारो द्वारा दलजीत को बताया कि आपका वीजा आ गया है, वीजा लेने के लिए आप हमारे ऑफिस आ जाइये, दलजीत जब ऑफिस गया और अपना वीजा मांगा, तो इन लोगो द्वारा कहा कि आप हमारे बकाया 5,91,000 रूपये देकर अपना वीजा व पासपोर्ट ले जाओं, जिस पर दलजीत ने कहा कि तुम लोगो ने मेरे भाई गुरजीत की भी फीस निकलवाकर खा चुके हो और तुम लोगों ने मेरे भाई के साथ भी धोखाधड़ी की है।

बता दें की दलजीत के भाई द्वारा कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर दर्ज करवायी गयी, जिसमें वर्तमान में अभियुक्तगणों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के उपरान्त न्यायालय में विचाराधीन है, तथा उपरोक्त लोगो के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने की एक अन्य एफआईआर थाना रुदपुर में भी पंजीकृत है जिसमें विवेचना जारी है

इसलिए मैं पहले यह वीजा चैक करवाउंगा, तब तुम्हारे बकाया रूपये दूंगा और दलजीत ने कहा कि आप मुझे मात्र वीजा व पासपोर्ट की फोटोकॉपी दे दो, मैं वीजा को चैक करवाकर आपके बकाया पैसे देकर वीजा प्राप्त कर लूंगा, इसके बाद दलजीत रूद्रपुर में ही वीजा चैक करवाने के लिए इण्टरनेट कैफे गया, इण्टरनेट पर चैक करने के बाद वहां के संचालक द्वारा यह बताया गया कि आपका वीजा नकली च कूटरचित है तथा फर्जी है।

जिसके बाद दलजीत ने अन्य कई इण्टरनेट कैफे में पत्ता करा तो सभी ने यही बात बताई कि ये वीजा नकली है, तब जाकर दलजीत को ये एहसास हुआ की उसके साथ हुई धोखाधडी हुई है, दलजीत ने जब चारों को फोन कर कहा कि आपने मेरे साथ बहुत बडी घोखाधड़ी, विश्वासघात किया है और मुझे नकली वीजा व फाईल लगाने की एम्बेसी फीस की नकली रसीद दी, अब मैं तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा

तब उक्त चारों संचालको द्वारा कहा गया कि पहले ही तुम्हारे भाई ने हमारे उपर रिपार्ट लिखवायी है, हम कुछ महीनों में तुम्हारे पैसे वापस कर देगें और उपरोक्त लोगों से दलजीत की कई पंचायते हुई, जिसमें पंचायती बलविन्दर सिंह, सतविन्दर सिंह, विक्रम सिंह, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे, कई महीनों तक पंचायत्तियों द्वारा भी कहा गया कि यदि वह आपके पैसे वापस दे देगें तो आप रिपोर्ट गत लिखवाना, जून 2024 तक इंतजार करने के बाद जब दलजीत ने उपरोक्त लोगो से कहा कि अब में इंतजार नहीं करूंगा और तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाउंगा तो उपरोक्त लोगो ने दलजीत को कहा कि तू हमारा कुछ नहीं कर सकता, हमने तेरे भाई के पैसे भी नहीं दिए है और तेरे भी नहीं देगें, अगर तूने हमारे विरूद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही करी तो हम तेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा देगें, साथ ही दलजीत को जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपियों ने दलजीत से 9,09,000 रुपए, पासपोर्ट, आदि हड़प लिये है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस कबूतरबाजों पर मेहरबान, कबूतरबाजों के सरगना गुरुबाज सिंह गिल पर एक दर्जन मुक़दमे उधम सिंह नगर में व 2 मुक़दमे नैनीताल व रामपुर में कबूतर बाजी के मामलें दर्ज होने के बावजूद उधम सिंह नगर पुलिस क्यों नहीं कर रही गैंगस्टर और संपत्ति जपतिकरण की कार्रवाई किसका है गुरबाज को संरक्षण प्राप्त या राजनीतिक पकड़ कर चलते पुलिस उसे पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *