Spread the love

उत्तराखंड के देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखीमपुर खीरी की एक किशोरी, जो पांच दिन पहले लापता हो गई थी, उसका शव देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विधौली जंगल में बरामद हुआ है। आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और उसके तीन अन्य साथी देहरादून में रहकर शटरिंग का काम करते थे।

एसपी सिटी, प्रमोद कुमार:

“मुख्य आरोपी की निशानदेही पर हमने किशोरी का शव बरामद कर लिया है। सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और मामले की जांच जारी है।”

परिजनों का आरोप है कि आरोपी किशोरी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे, लेकिन उसने इनकार कर दिया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। देखना होगा कि आगे पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है। बने रहिए हमारे साथ ताज़ा अपडेट्स के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *