कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से मजदूर की मौत, ग्रामीणों का आक्रोश, चक्का जाम।

Share the news

उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में बाघ के हमले से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और ग्रामीणों में आक्रोश है। रामनगर-ढेला मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बाघ को मारने की मांग की है।

घटना बिजरानी रेंज के कानिया बीट कंपाउंड नंबर 10 में हुई। 38 वर्षीय प्रेम, जो सांवल्दें, नेपाली बस्ती का रहने वाला था, जंगल में लकड़ी लेने गया था। उसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जब वनकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बाघ मजदूर पर झपटा हुआ था। हवाई फायरिंग के बाद बाघ जंगल की ओर भागा, लेकिन तब तक प्रेम की जान जा चुकी थी।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-ढेला मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उक्त बाघ को तुरंत पकड़ा जाए और गोली मारी जाए।

मृतक प्रेम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में दैनिक श्रमिक के रूप में काम करता था। घटना के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों के प्रदर्शन और बाघ की बढ़ती दहशत को देखते हुए वन विभाग पर दबाव बढ़ गया है। अब देखना यह होगा कि वन विभाग ग्रामीणों की मांगों पर क्या कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *