वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों एवं नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम ने लंबे समय से वांछित एवं सक्रिय रूप से नशा तस्करी में लिप्त शातिर अभियुक्त शाहनवाज उर्फ शहनवाज (उम्र 32 वर्ष), निवासी मौ0 काली बस्ती, अलीखां, थाना काशीपुर, को उसके मकान की छत से दबोच लिया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 14.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹4.5 लाख आँकी गई है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया..
कोतवाली काशीपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार अभियुक्त शाहनवाज को 4.5 लाख की स्मैक के साथ दबोचा
