एसडीएम कोर्ट में किसान कांग्रेस का दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन, लाडी बोले चीनी मिल के पीपीपी मोड पर देने का होगा भारी विरोध

Share the news

गुरूवार को किसान कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में दरी बिछाकर भीषण गर्मी में दो घंटे तक धरना प्रदर्शन तथा नारेबाजी की। इनका आरोप था कि क्षेत्र को सींचने वाली चीनी मिल को सरकार पीपीपी मोड पर देने की साजिश रच रही है जिसको कांग्र्रेस कभी पूरा नहीं होने देगी। इसके बाद इन्होंने एसडीएम के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग पत्र सीएम को भेजा।

इससे पहले किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकजुट हुए। यहां से ये लोग जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट पहंुचे। यहां पर इन्होंने परिसर में दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि सरकार प्रदेश को लूटने खसोटने का काम कर रही है। कहा कि प्रदेश की सबसे पहली सहकारी चीनी मिल को पीपीपी मोड पर देने की तैयारी हो रही है जिसको किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ये चीनी मिल पंडित नेहरू के हाथों लगाई गई मिल है। वहीं उन्होंने कहा कि खनन में बंदरबांट की गई और ठेका प्राईवेट कंपनी को दे दिया गया। जितना खनन दस वर्षों में होना था वो 2 वर्षों में हो गया। वहीं नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग, नवदीप कंग, जोरावर भुल्लर, विक्रम, वरूण कपूर आदि ने संबोधित किया। इसके बाद इन लोगों ने एसडीएम डा0 अमृता शर्मा के माध्यम से सीएम को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा जिसमें चीनी मिल को पीपीपी मोड पर दिये जाने का विरोध करने, मिल का मरम्मत कार्य तेजी से करने, गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल करने, बंद पड़ी आसवनी को शुरू करने, 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर मालिकाना हक देने, किसानों के ट्यूबवैल बिल माफ करने, टीडीसी बिल्डिंग बेचने में घोटाले का आरोप लगा जांच सीबीआई से कराने, सहकारी समितियों का चुनाव करा किसानों का बोर्ड गठित करने, किसानों को समय से यूरिया, एनपीके, डीएपी उपलब्ध कराने तथा बाजपुर में बाईपास बनाये जाने की मांग की।

मौके पर डीके जोशी, पवन शर्मा, अनिल सेन, आदित्य चानना, हरमीत बड़ैच, अमर रंधावा, हरप्रीत सिंह निज्जर, हाजी अमीर अहमद, फुरकान, आशु मेहरा, गुरजीत सिंह, उस्मान अली, जीत सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *