खेड़ा मंडी बनेगी मॉडल वेंडिंग जोन, महापौर ने किया निरीक्षण..

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता।

खेड़ा स्थित सब्जी मंडी का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। नगर निगम अब इस मंडी को वेंडिंग जोन की तर्ज पर विकसित करेगा। सोमवार को महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और निगम की टीम के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को पुनर्विकास की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि खेड़ा की सब्जी मंडी में वर्षों से कच्चे फड़ों में व्यापार हो रहा है। बारिश के समय जलभराव और आसपास लगने वाले जाम की वजह से दुकानदारों और आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने दुकानदारों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

मिलेगी पक्की सुविधाएं

महापौर ने बताया कि फिलहाल मंडी में लगभग 80 दुकानदार कारोबार कर रहे हैं। सभी के लिए पक्के फड़ और टीन शेड बनाए जाएंगे। साथ ही मंडी को मुख्य सड़क से थोड़ा पीछे शिफ्ट किया जाएगा ताकि जाम की समस्या न रहे। सड़कों और नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

पार्किंग और सुरक्षा पर भी ध्यान

मंडी परिसर को चारदीवारी से घेरकर कवर्ड किया जाएगा जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ग्राहकों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे बाजार में भीड़-भाड़ कम हो और व्यापार सहज हो सके।

पुरानी मंडी का भी होगा विकास

महापौर ने यह भी बताया कि खेड़ा के साथ-साथ मुख्य बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी के सौंदर्यीकरण की भी योजना बनाई गई है। दोनों ही मंडियों में व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं और ग्राहकों को सुविधाजनक माहौल देने के प्रयास किए जाएंगे।

स्मार्ट सिटी की दिशा में प्रयास

महापौर ने कहा कि रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर निगम लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है। जनता के सहयोग से ही स्मार्ट सिटी का सपना साकार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *