खटीमा के अमाऊं क्षेत्र में चोरों ने बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर को निशाना बनाते हुए आलमारी का लॉकर तोड़कर नौ तोला सोने के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
सेक्टर छह निवासी मिलाप सिंह बिष्ट बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं। शुक्रवार शाम उनके पड़ोस से एक बारात हल्द्वानी जा रही थी। घर पर उस समय मिलाप सिंह और उनका पांच वर्षीय पोता मौजूद थे। बारात के ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनकर उनका पोता बाहर चला गया, जिसे देखने के लिए मिलाप सिंह भी बाहर गए।
इसी दौरान उनकी बहू नीमा बिष्ट दुकान से सामान लेने गई थी। जब वह कुछ देर बाद घर लौटी, तो उसने देखा कि आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे नौ तोला सोने के जेवरात और करीब 20 हजार रुपये गायब थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बहू नीमा बिष्ट ने बताया कि उनके पति मोहन सिंह बिष्ट ड्यूटी पर थे और उनकी पुत्री ट्यूशन गई थी। जल्दबाजी में दरवाजा खुला ही रह गया था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन बोरा ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।