रामपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। केलाखेड़ा के रहने वाले नसीर अहमद की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
केलाखेड़ा के वार्ड नंबर एक निवासी नसीर अहमद (40) रोज़ी-रोटी के लिए रामपुर में एक शादी समारोह में बैंड बजाने गए थे। 14 अप्रैल को वह बैंड के साथ बरात में शामिल हुए और फिर एक रिश्तेदार के घर रुक गए। 16 अप्रैल की शाम को वह बैंड के स्वामी की दुकान की ओर निकले, लेकिन वहां कभी नहीं पहुंचे।
17 अप्रैल को उनका शव रामपुर के कपड़ा मिल के पास मिला। सिर पर ईंट से वार कर उनकी हत्या की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर पहुंचा, तो कोहराम मच गया। नसीर को शाम को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पत्नी रईस जहां और छह बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। नसीर के तीन बेटे – अनस (18), साहिब (12) और अल्तमश (10) हैं, जबकि तीन बेटियां – अलतिशा (15), अक्शा (13) और अनाविया (2) हैं।
रामपुर के एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
नसीर अहमद की हत्या ने इलाके को दहला दिया है। अब सवाल है कि आखिर कौन था वो शख्स जिसने एक मेहनतकश इंसान की जान ले ली? क्या पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर पाएगी?