संयुक्त टीम ने सिडकुल की फैक्ट्री में की छापेमारी, प्रदूषण व अपशिष्ट निस्तारण में मिली लापरवाही

Share the news

सिडकुल पंतनगर स्थित सेक्टर-03, प्लॉट नंबर-15 पर संचालित गर्ग इंडस्ट्रीज़ (डिस्पोज़ल गिलास निर्माण फैक्ट्री) पर शाम 4:43 बजे संयुक्त विभागीय टीम ने छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण और मेडिकल अपशिष्ट निस्तारण से संबंधित गंभीर अनियमितताएं मिलीं। फैक्ट्री परिसर में संचालित एक प्लास्टिक गिलास निर्माण मशीन को सील कर दिया है।

नगर निगम, राजस्व विभाग, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री में चल रही अवैध गतिविधियों का खुलासा किया। टीम को मौके पर डिस्पोज़ल गिलास निर्माण की प्रक्रिया के दौरान प्रदूषण और मेडिकल अपशिष्ट निस्तारण से संबंधित गंभीर अनियमितताएं मिलीं।

टीम ने फैक्ट्री परिसर में संचालित एक प्लास्टिक गिलास निर्माण मशीन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। वहीं, फैक्ट्री में मौजूद सामग्री और मशीनों की सूची तैयार कर जब्त कर ली गई है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षण दल को आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच में खामियां मिलीं। छापेमारी के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही संबंधित विभागों ने तत्काल प्रभाव से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। टीम में नायब तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर, सिडकुल प्रतिनिधि, अनुश्रवण सहायक व राजस्व निरीक्षक लालपुर और निरीक्षक गीतांजली बिष्ट (कल्याणपुर) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *