सऊदी अरब में सड़क हादसे में जसपुर के युवक की मौत, 25 मई को घर लौटना था।

Share the news

जसपुर के रहने वाले एक युवक की सऊदी अरब में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक 25 मई को अपने घर लौटने वाला था। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती डेरिया निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद सलमान सऊदी अरब के रियाद में एक कंपनी में ट्रक मैकेनिक के तौर पर काम करता था। पांच मई की रात वह रियाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर होता तमीमी जा रहा था, जहां उसे एक ट्रक की मरम्मत करनी थी। उसके साथ मुरादाबाद के शरीफनगर निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद रिजवान भी मौजूद था।

 

दोनों युवक कंपनी की हायलेक्स कार से यात्रा कर रहे थे, तभी रियाद-होता तमीमी मार्ग पर उनकी कार का टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई और पलट गई। हादसे में मोहम्मद सलमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और शव को वहीं रखवाया गया।

 

 

मोहम्मद सलमान पिछले सात वर्षों से सऊदी अरब में काम कर रहा था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसके पिता अहमतुल्लाह एक कार चालक हैं। सलमान की एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। वह दो साल पहले अपने चाचा के निधन पर घर आया था और इस बार 25 मई को वापस लौटने वाला था।

 

परिजन अब शव को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *