
उत्तराखंड के काशीपुर से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां कक्षा 12वीं की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।





ग्राम बांसखड़ा खुर्द निवासी 16 वर्षीय छात्रा, काशीपुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में पढ़ती है। 25 अप्रैल को वह अपनी छोटी बहन के साथ रोज की तरह स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल गेट पर उसने बहन से कहा कि वह दुकान से कॉपी लेने जा रही है और उसे इंतजार करने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके बाद वह न तो स्कूल पहुंची और न ही घर लौटी।
परिजनों ने उसे हरसंभव स्थान पर तलाशा, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक-हार कर छात्रा के पिता ने पुलिस से मदद ली। काशीपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित ठिकानों की जांच में जुटी है। फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे अपनी बेटी की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।