पोक्सो, बाल विवाह, चाइल्ड हेल्पलाइन की दी जानकारी, आरएएन पब्लिक स्कूल में महिला कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

Share the news

रुद्रपुर। महिला कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को आरएएन पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा संबंधी कानूनों के प्रति जागरूक करना था।

जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार अधिनियम सहित चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और पुलिस हेल्पलाइन 112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से ऐसे बच्चों की सहायता की जाती है, जो असुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं या जिन्हें देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता है। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान कई सवाल पूछे, जिनका जवाब जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संतोषजनक रूप से दिया। कार्यक्रम के अंत में पोक्सो एक्ट पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखायी गई, जिससे बच्चों को कानून की गंभीरता और उनके अधिकारों की वास्तविक समझ मिल सकी। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की केंद्र समन्वयक चांदनी रावत, केस वर्कर गोविंद सिंह पांगती, पुलिस विभाग से कांस्टेबल ममता बोहरा व गीता जोशी, विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना भनोत एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *