
उत्तराखंड में एक वायरल वीडियो ने शासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में शासन के अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान और झाझरा पुलिस चौकी प्रभारी दारोगा हर्ष अरोड़ा के बीच जमीन विवाद को लेकर तीखी बहस होती दिखाई दे रही है।





मामला सरकारी जमीन से रास्ता निकालने को लेकर विवाद का है। वायरल वीडियो में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान दारोगा पर कुछ लोगों के पक्ष में दबाव बनाने का आरोप लगाते हैं, तो वहीं दारोगा भी सचिव पर बदसलूकी का आरोप लगाते नजर आते हैं।
वीडियो सामने आते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दारोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पास स्थित अनुसंधान और वित्त प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र का है, जहां एक कॉलोनी तक रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही थी। दावा है कि यह जमीन वित्त विभाग की है।
इस मामले में उस व्यक्ति पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है जो काफी समय से इस सरकारी जमीन से रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रहा था। जिलाधिकारी स्तर पर भी इस मामले में आवेदन दिए जा चुके हैं।
हालांकि, अब तक ना तो अपर सचिव की ओर से कोई बयान आया है, और ना ही पुलिस विभाग ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है।