Spread the love

अस्पताल मे छात्रसंघ अध्यक्ष को मुख्य अग्निशमन अधिकारी से अभद्रता करनी पड़ी भारी, हिरासत में लेने के बाद हुए समझौते मे पुलिस ने छोड़ा…..

राजीव चावला/ एडिटर

रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित गौतम अस्पताल के समीप एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने और अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज से पूर्व पैसे मांगे जाने के बाद छात्र संघ नेताओं का पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने वहां हंगामा खड़ा कर दिया,
वहां पर अपनी बेटी का इलाज करा रहे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया। तो वह उनसे भी अभद्रता पर उतारू हो गए, जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी के द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष समेत अन्य को हिरासत में ले लिया। और उन्हें कोतवाली ले आए, हालांकि बाद में कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा माफी मांगे जाने और माफीनामा लिखवाये जाने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

आपको बता दें कि इन दिनों प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों की मानवता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। जानकारी के अनुसार किच्छा की ओर से आ रहे रुद्रपुर छात्रसंघ अध्यक्ष और उनके साथियों ने जब सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को देखा तो उसे इलाज के लिए किच्छा रोड स्थित गौतम अस्पताल ले आए। वही गौतम अस्पताल में जब उन्होंने घायल व्यक्ति के इलाज के लिए डॉक्टरों से कहा तो डॉक्टरों ने उन्हें पैसा जमा कराने के लिए कहा तभी छात्र संघ नेता ने कहा कि वह उनके परिवार को सूचित करेंगे और पैसा आपका जमा हो जाएगा। लेकिन पहले आप इलाज शुरू करें, लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन ने उनकी बात नहीं मानी तो छात्र संघ के नेता वहां पर अभद्रता पर उतारू हो गए, वहीं अभद्रता बढ़ती देख जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जिनकी बेटी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थी। उन्होंने इन छात्र संघ के नेताओं को समझाने का प्रयास किया। हालांकि उन्हें बिना वर्दी के देख छात्र संघ के नेता उनसे भी अभद्रता पर उतारू हो गए, जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस ने छात्र संघ के नेताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें रुद्रपुर कोतवाली ले आए। जिसकी सूचना मिलने के बाद कुछ संभ्रांत लोग और उनके परिजनों के द्वारा लिखित रूप से माफीनामा मांगे जाने के बाद छात्र संघ के नेताओं को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया।

खबर पड़ताल ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी से ली तो उन्होंने बताया कि उनके साथ कुछ छात्र नेताओ द्वारा अभद्रता की गई थी। जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने फिलहाल उन्हें थाने में हिरासत में ले रखा है। हालांकि कुछ लोगों के द्वारा माफीनामा की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *