काशीपुर संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसों में हुई दो लोगो की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अब अज्ञात वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
मुरादाबाद के भगतपुर निवासी ऋषिपाल सिंह पुत्र भोपाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 2 जुलाई की दोपहर उसका पुत्र महेश कुमार बाइक से ठाकुरद्वारा स्थित पशुपति फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान अलीगंज मार्ग पर नियंत्रित गति से आए ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। राहगीरों के द्वारा उसको ठाकुरद्वारा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही थाना भगतपुर के ग्राम वीरपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय टेकचंद ने आईटीआई पुलिस को तहरीर शॉपिंग बताया कि 28 जून को उसके पिता टेकचंद बाइक से काशीपुर आ रहे थे। इस दौरान लोहिया पुल के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।जिसके चलते उनकी वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के द्वारा उनको एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिनकी मुरादाबाद के एक प्राइवेट 30 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना पुलिस अब दोनों वाहन चालकों की तलाश कर रही है।