रुद्रपुर में बुधवार देर रात पुलिस उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट और उनकी टीम पर एक गंभीर हमला हुआ। कुछ युवकों ने न केवल सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि दरोगा को गोली मारने की धमकी भी दी। घटना कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र के इंद्रा चौक के पास घटी।
तेज रफ्तार से ओवरटेक कर की गाली-गलौच
मिली जानकारी के अनुसार दरोगा चंदन सिंह बिष्ट, पीआरडी जवान राम सिंह और चालक नरेश चंद्र जोशी के साथ रात की गश्त और सुबह की सफाई अभियान के बाद कोतवाली लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार क्रेटा कार (UK18E-9855) ने जोर-जबरदस्ती से सरकारी वाहन को ओवरटेक किया और कार सवार 3-4 युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी।
“हम पैसे वाले हैं, तेरी वर्दी उतरवा देंगे”
जब पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने रास्ता रोकते हुए दरोगा से अभद्रता की। युवकों ने कहा कि “हम पैसे वाले हैं, नेताओं से सीधी पहुंच है, तेरी वर्दी उतरवा देंगे।”
तमंचा दिखाकर धमकी, फिर हमला कर फरार
घटना और गंभीर हो गई जब कार में बैठे एक युवक ने तमंचा लहराते हुए दरोगा को गोली मारने की धमकी दी और कार को तेजी से भगाते हुए सरकारी वाहन के बम्पर में टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। आरोपी वाहन को लेकर काशीपुर रोड की ओर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, गिरफ्तारी की कोशिशें तेज
उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।