उत्तराखंड के रुद्रपुर के बगवाड़ा इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 वर्षीय सातवीं कक्षा के छात्र को लीची तोड़ने के शक में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाग स्वामी ने बच्चे को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
पीड़ित की मां सुखविंदर कौर ने बताया कि उनका बेटा अजय पाल सिंह बुधवार दोपहर अपने पालतू कुत्ते को टहला रहा था। इसी दौरान वह पास के ही मिंटू सिंह के लीची बाग के करीब पहुंचा। आरोप है कि मिंटू सिंह ने उसे लीची तोड़ने के शक में पकड़ लिया और रस्सी से पेड़ में बांधकर पिटाई शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलने पर मां मौके पर पहुंचीं तो उनका बेटा बेहोशी की हालत में मिला। मां ने जब बच्चे को उठाने की कोशिश की, तो मिंटू ने उन्हें भी धक्का दे दिया। किसी तरह वह अपने बेटे को बगवाड़ा चौकी ले गईं, जहां से पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल भेजा।
पीड़ित बच्चा दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा और अब भी चारपाई से उठने की हालत में नहीं है। सुखविंदर कौर ने कहा कि अगर बच्चे ने कुछ गलती की थी, तो इसकी सूचना उन्हें दी जानी चाहिए थी, इस तरह की बर्बरता अस्वीकार्य है।
इस मामले में शुक्रवार को छात्र के पिता कमलजीत सिंह की तहरीर पर आरोपी मिंटू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूर्व जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. रजनीश बत्रा ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी ओर, आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार पर 30 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है।
“मामला संज्ञान में आया है। आरोपी के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट के निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
— प्रशांत सिंह, सीओ सिटी