पंतनगर विश्वविद्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सहपाठी ने छात्रा के ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे छात्रा बेसुध हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले के बाद विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह घटना जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गांधी मैदान में आयोजित फन फेयर के दौरान हुई। सोमवार शाम करीब सात बजे, जब छात्र-छात्राओं ने पार्टी के बाद एक दूसरे से मेल-मिलाप किया, तब आरोप है कि किसी सहपाठी ने छात्रा के ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद छात्रा को बेसुध होकर अस्पताल ले जाना पड़ा।
छात्रा को होश में लाने की कोशिश के बाद उसे विवि चिकित्सालय ले जाया गया। फिर, उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छात्रा का बयान दर्ज किया।
(एसएसपी मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधिकारी)
“मामला हमारे पास आया है। छात्रा ने शिकायत की है कि शीतलपेय में वाइन मिला कर उसे पिलाया गया था। हम पूरी जांच कर रहे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है।”
इस मामले में पुलिस और विवि प्रशासन दोनों एक साथ जांच कर रहे हैं। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में देर हो जाने के कारण रक्त जांच में नशे की पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।
(सीओ डीआर वर्मा)
“मामले की पूरी जांच की जा रही है। छात्रा का बयान दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
विवि प्रशासन और पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है। छात्रा के परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी है, और आरोपी की पहचान के लिए जांच की जा रही है।