जसपुर।सरे शाम एक युवक ने एक महिला से पर्स छीन लिया। महिला बाजार में चूड़ी खरीदने आई थी। उसके पर्स में दस हजार रुपए बताए गए हैं ।पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है ।
जनपद बिजनौर के कस्बा रेहड़ के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी ललिता पत्नी दीपक राजपूत अपने भाई राहुल के अफजलगढ़ रोड स्थित नर्सिंग होम में रह रही है। बताते हैं कि शुक्रवार शाम 5 बजे ललिता अपनी सास अनीता के सग बाजार में चूड़ी खरीदने आई थी, जैसे ही वह चूने वाली गली में पहुंची तो एक युवक उसके पर्स पर झपट्टा मारकर भाग गया। महिला उसके पीछे शोर मचाते हुए दौड़ी। बताते हैं कि किसी ने झपटमार को पहचान लिया। तथा उसके नई बस्ती स्थित घर के बाहर महिला को छोड़ दिया। महिला ने झपट मार के घर के बाहर से ही पुलिस एवं परिजनों को घटना की सूचना दी । झपटमार घटना के बाद फरार हो गया ।
प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि केस दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।