दुकान की आड़ में बिक रही थी अवैध शराब, मेयर ने लिया बड़ा एक्शन

Share the news

रुद्रपुर। अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ नगर निगम ने सोमवार को सख्त कार्रवाई करते हुए संजय नगर खेड़ा में खोखे की आड़ में चल रही अवैध शराब की दुकान को ध्वस्त कर दिया। महापौर विकास शर्मा को मिली शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाई गई उस दुकान को नेस्तनाबूद कर दिया, जो लंबे समय से नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई थी।

 

सिर्फ एक दुकान ही नहीं, बल्कि आसपास के कई अवैध ठेले और खोखे, जो सड़क पर कब्जा जमाकर कारोबार कर रहे थे, उन्हें भी हटाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम जैसे ही लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंची, तो कई दुकानदार अपनी ठेलियां और सामान समेटकर भागते नजर आए। टीम ने कई खोखों का सामान भी जब्त किया।

 

दरअसल संजय नगर खेड़ा में सब्जी मण्डी के पास अतिक्रमण करके बनाये गये एक खोखे में अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत महापौर विकास शर्मा को मिली थी, जिसका संज्ञान लेकर महापौर विकास शर्मा ने नगर निगम की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिये। महापोर के निर्देश पर सोमवार दोपहर बाद नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम लाव लस्कर के साथ मौके पर पहुंची और सख्ती दिखाते हुए अवैध शराब का ठिकाना बने खोखे को उखाड़ दिया। नगर निगम की टीम का एक्शन यही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद किच्छा बाईपास रोड पर अतिक्रमण करके लगाये गये अन्य खोखे ठेलियों को टीम ने सख्ती दिखाते हुए हटा दिया। इस दौरान कई खोखो का सामान भी जब्त किया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से मौके पर हड़कम्प मच गया। अवैध दुकानें लगाकर बैठे दुकानदार अपना अपना सामान समेटते नजर आये।

 

 

इस दौरान नरेश दुर्गापाल ने सभी दुकानदारों को दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सड़क पर अतिक्रमण करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। उनके साथ टीम में कई कर्मचारी शामिल थे।

 

 

उधर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर में नशे के सौदागरों के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग दुकानों की आड़ में समाज को खोखला कर रहे हैं, उनके खिलाफ अब निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड’ अभियान को रुद्रपुर नगर निगम पूरी ताकत से आगे बढ़ायेगा। यह केवल शुरुआत है शहर से नशे और अतिक्रमण दोनों का सफाया किया जाएगा। महापौर ने बताया कि उन्हें संजय नगर खेड़ा स्थित सब्ज़ी मंडी के पास अवैध शराब बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शाम के समय यह इलाका नशेड़ियों का अड्डा बन चुका था। कुछ ठेली संचालक अपनी दुकानों को शराब परोसने के ठिकाने में बदल चुके थे। पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई की गई, लेकिन ये लोग दोबारा लौट आते थे। अब नगर निगम खुद एक्शन मोड में है, और ऐसे असामाजिक तत्वों को शहर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए यदि आवश्यकता पड़ी, तो भविष्य में ऐसे और भी बड़े अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रूद्रपुर नगर निगम पीछे नहीं रहेगा। नशा माफियाओं को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *