अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों के खिलाफ दिए गए बयान का पूरे पंजाब में विरोध हो रहा है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की टिप्पणी पर असंतोष जताया है। सीएम मान ने कहा कि भाजपा ने कंगना के इस बयान को उसका निजी बयान कहकर पल्ला झाड़ लिया है। अगर सांसद कंगना का निजी बयान है तो पार्टी (भाजपा) उसे पार्टी से बाहर निकाले।
पंजाब के मुख्यंत्री भगवंत मान ने कहा कि कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने अपने क्षेत्र के मुद्दों को हल करने के लिए एक सांसद के तौर पर चुना है। बावजूद कंगना ऐसे बेतुके और निराधार बयान दे रही है। एक सांसद को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे देश और समाज में अशांति या अस्थिरता पैदा हो। कंगना ने जो किसानों के खिलाफ बयान दिया है वह सरासर गलत बयान है। एक सांसद को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे किसी को ठेस पहुंचे।
वहीं, भगवंत मान ने कहा कि भाजपा ने कंगना के बयान पर साधारण की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी को सिर्फ यह नहीं कहना चाहिए कि यह निजी हैसियत से दिया गया बयान है। पार्टी को अपनी सांसद पर कंट्रोल भी रखना चाहिए।
मान ने कहा कि हम पंजाबी ऐसे लोग हैं कि प्यार से हमारी जान ले लो, लेकिन अगर ऐसा बेतुके बयान देंगे तो स्वाभाविक रूप से गुस्सा आएगा ही। इसलिए मैं भाजपा सरकार से कहना चाहूंगा कि वह अपने सांसदों को नियंत्रित करें। किसानों के विरोध के लिए हर तरह के बयान दिए जा रहे हैं यह असहनीय है।