Spread the love

“दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण सिंह हाल ही में दोबारा पेरेंट्स बने हैं. सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने बताया था कि भटिंडा के एक अस्पताल में आईवीएफ के जरिए उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं अब बलकौर सिंह ने अपने बच्चे के जन्म को लेकर पंजाब सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगा दिया है”

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार फिर खुशी लौट आई है. उनकी मां चरणकौर सिंह ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. ये जानकारी खुद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. IVF यानी विट्रो फर्टिलाइजेशन तकनीक के चलते चरणकौर सिंह मां बन पाई हैं. इसी बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, नवजात बच्चे के जन्म के बाद से ही परिवार को परेशान किया जा रहा है. हाल ही में उनके पिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि, प्रशासन काफी परेशान कर रहा है. बार-बार बच्चे के डॉक्यूमेंट्स दिखाने के लिए कहा जा रहा है. बच्चे को लीगल साबित करने के लिए मुझसे तरह-तरह के सवाल भी किए जा रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने वीडियो में कहा कि, मैं सरकार से बिनती करता हूं. खासकर सीएम साहब से कृपा करके आप इस बात को लेकर थोड़ा समझो. कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो. मैं यहीं का रहने वाला हूं और यहीं पर रहूंगा. आप जब भी मुझे बुलाओगे मैं तब हाजिर हो जाउंगा. आगे उन्होंने कहा कि, मैं बहुत दुखी हूं. मैं जान दे सकता हूं लेकिन पीछे हटने वालों में से नहीं हूं. जब तक कानून की बात है, मेरे बेटे ने 28 साल तक उस कानून की रिस्पेक्ट की है, मैं भी करता हूं।

वो आगे कहते हैं कि, मैं कभी भी कानून उल्लंघन नहीं करूंगा. लेकिन कभी ऐसा लगता है तो एफआईआर करके मुझे अंदर कर देना. फिर जांच करना. जल्द ही मैं सारे डॉक्यूमेंट आपके सामने पेश करुंगा. सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो बयान में बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान से कहा कि, बच्चे के जन्म को लेकर उन्हें सरकारी नियमों को लेकर परेशान किया जा रहा है. पत्नी का ट्रीटमेंट होने के बाद वो साबित करेंगे कि IVF तकनीक से पैदा हुए बच्चे के जन्म को लेकर सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था. वहीं, किसी नियम या कानून का उल्लंघन नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *