हैंडीक्राफ्ट की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात अपर रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
अफरा-तफरी का माहौल
आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।