काशीपुर संवाददाता। घर से बिना बताए गया होटल का सैफ संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता हो गया।
पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
दुर्गा कॉलोनी निवासी शिवानी पत्नी सौरभ रावत ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि उसका पति होटलों में सैफ का काम करता है। बीती 11 मई को वह घर से बिना बताए कहीं चला गया और लापता हो गया। उसकी अपने पति 16 मई को अंतिम बार बात हुई थी। उसके बाद से उसके पति का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। इसको अपने पति के साथ किसी अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सैफ की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। एसआई प्रकाश बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर सैफ की गुमशुदगी दर्ज की गई है। उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
25 केएसपी 1पी:लापता सौरभ रावत फोटो