राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के एटा जिले के 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव असरोली के श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन कर पिकअप वाहन से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की पिकअप बासड़ी बाईपास पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बाहर जा गिरे। राजस्थान पुलिस ने बताया कि हादसे में 7 बच्चों और 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें से 9 को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि 3 का इलाज दौसा जिला अस्पताल में जारी है। गांव असरोली में जैसे ही इस हादसे की खबर पहुंची, वहां मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। राजस्थान पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह सड़क हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरनाक नतीजों को सामने लेकर आया है, जिसने एक ही गांव के कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है