भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल..

Share the news

प्रयागराज। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार रात 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से महाकुंभ स्नान को जा रही बोलेरो कार बस से टकरा गई, जिसमें सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बस सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हो गए।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले 10 श्रद्धालु बोलेरो से प्रयागराज के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। रात करीब 2 बजे जब कार प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के मेजा इलाके से गुजर रही थी, तभी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के श्रद्धालुओं से भरी बस से टकरा गई। बस सवार श्रद्धालु संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।

भयानक टक्कर, कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठे यात्री भी चोटिल हुए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा।

गैस कटर से निकाले गए शव

हादसे के बाद कार में सवार लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने गैस कटर की मदद से उन्हें बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने कार सवार सभी 10 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। बस सवार 19 घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं।

सीएम योगी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने और वाहन की गति नियंत्रित रखने की अपील की है, ताकि इस तरह के हादसों को टाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *