बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से है, जहां कांडा तहसील के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र के माणाकभड़ा गांव में एक चार साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा अपनी मां के साथ शौच के लिए बाहर जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार ने बच्चे को जबड़ों में दबोच लिया और जंगल की ओर ले गया। मां की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
करीब 300 मीटर दूर जंगल में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस दर्दनाक घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार पूरी तरह गमगीन है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
वन विभाग का कहना है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कब तक पहाड़ी इलाकों में इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव यूं ही मासूम जिंदगियों की कीमत वसूलता रहेगा?