महाराष्ट्र के भिवंडी में 2020 में हुई एक सनसनीखेज हत्या का राज आखिरकार खुल गया है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कहानी जैसी ये वारदात चार साल बाद सामने आई है, जिसमें एक मौलवी ने युवक की हत्या कर शव को दुकान में दफना दिया था।
भिवंडी के नवीबस्ती नेहरूनगर इलाके में रहने वाला 17 साल का शोएब शेख 20 नवंबर 2020 को अचानक लापता हो गया था। शोएब सात बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
करीब दो साल बाद स्थानीय लोगों ने मदरसे में मौलवी का काम करने वाले गुलाम रब्बानी पर शक जताया। पुलिस ने 2023 में उससे पूछताछ की लेकिन वह थाने से फरार हो गया। तभी से उसकी तलाश जारी थी।
हाल ही में उत्तराखंड के एक पूजा स्थल पर आरोपी गुलाम रब्बानी की एक व्यक्ति से झड़प हो गई, जिसमें उसने हत्या की धमकी दी। शक होने पर स्थानीय पुलिस ने उसकी जांच शुरू की और ठाणे क्राइम ब्रांच को सूचना दी। इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
चौंकाने वाले खुलासे:
पूछताछ में मौलवी ने कबूल किया कि शोएब ने उसे एक नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए देख लिया था। इस राज को छिपाने के लिए उसने शोएब की हत्या कर दी। शव के कुछ हिस्से दुकान में दफना दिए और कुछ को सड़क किनारे कूड़े में फेंक दिया।
परिवार का दर्द:
शोएब के पिता रशीद शेख ने कहा कि आरोपी ने उन्हें दो साल तक झूठे तंत्र-मंत्र के वादे देकर धोखा दिया और यहां तक कि अजमेर घुमाने के नाम पर पैसे भी ठगे। उन्होंने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है।
फिलहाल आरोपी भिवंडी पुलिस की हिरासत में है और 19 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।