रुद्रपुर। रविवार देर रात हल्द्वानी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक हल्द्वानी से रुद्रपुर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला जगतपुरा गली नंबर 4 निवासी 18 वर्षीय अमन पुत्र कमल सिंह अपने दोस्त गोपी के साथ किसी काम से बाइक से हल्द्वानी गया था। रात लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोपी की हालत गंभीर होने के कारण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
अमन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि अमन परिवार का इकलौता पुत्र था। पिता कमल सिंह राजमिस्त्री का काम कर किसी तरह परिवार का गुजारा कर रहे हैं। अमन की दो बहनें हैं, जिनमें से एक का विवाह तय हो चुका था। अमन को परिवार का भविष्य माना जा रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।