
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बहादराबाद क्षेत्र में बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।





तस्वीरें हरिद्वार के रानीपुर झाल इलाके की हैं, जहां देर रात एक स्कोडा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
थाना इंचार्ज नरेश राठौर:
“हमें देर रात सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई है। मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।”
मृतक की पहचान शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी बृजेश नगर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्तियों में यीशु, पुत्र महेश पाल, निवासी हरपुर कला, हरिद्वार शामिल हैं, जबकि एक घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटक स्थल पर इस तरह के हादसे चिंता का विषय हैं। लोगों से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।