बस के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई सारे यात्री घायल हो गए।
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को हुए बस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, शिवशाही राज्य परिवहन निगम की बस नागपुर से गोदिंया आ रही थी. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने गोंदिया बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
यह बस हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस के आगे अचानक एक बाइक आ गई. बाइक चालक को बचाने की कोशिश करते हुए बस के ड्राइवर ने तेजी से कट मारा, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.