देर रात एक कार चालक को झपकी आ गई. इस कारण बड़ा हादसा हो गया. यूपी के कार सवार बदरीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे थे. बांसवाड़ा के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई और उसने वहां किनारे खड़ी एक यूटिलिटी, एक कार और एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टक्कर मारने वाली कार में सवार एक युवक घायल हुआ है. हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
टक्कर मारने वाले वाहन में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है. उसे बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती किया गया है. टक्कर मारने वाले वाहन में सवार सभी चार लोग बदरीनाथ से यात्रा कर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जब ये टक्कर हुई तब सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड भी रिकॉर्ड हो गयी.
इससे पूर्व भी 14 अगस्त को श्रीनगर गढ़वाल में एक बेकाबू पानी के टैंकर ने होटल के बाहर बैठीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंद दिया था. उस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. जबकि तीन महिला श्रद्धालु घायल हो गयी थीं. महाराष्ट्र की वो महिला श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन करके लौट रही थीं. तब भी रात के 9 बजे के आसपास वो हादसा हुआ था. अब एक बार फिर से श्रीनगर में इस तरह का ये हादसा सामने आया है.
श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन में कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से एक को चोट आई है. उसे अस्पताल ले जाया गया था. सभी लोग बदरीनाथ से यात्रा कर अपने राज्य उत्तर प्रदेश जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को नींद की झपकी आ गयी थी. इसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हो गया. वाहन ने एक यूटिलिटी, एक कार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी किसी ने भी कोतवाली में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी है.