बहादुरगढ़ (हरियाणा) – शनिवार शाम को बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक मकान में हुए जबरदस्त धमाके में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को PGIMS में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका एसी के कंप्रेसर के फटने से हुआ। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फर्श की टाइलें तक टूट गईं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना को लेकर डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि अब तक चार मौतों की पुष्टि हो चुकी है और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। बैलेस्टिक और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घर में रखा गैस सिलेंडर सुरक्षित मिला है और धमाके का असर मकान की एक यूनिट तक सीमित रहा।
मृतकों की पहचान और पारिवारिक जानकारी
हादसे में दिल्ली निवासी हरिपाल सिंह (बिजनेसमैन) की मौत हो गई है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ करीब सात महीने पहले इस किराए के मकान में रहने आए थे।