नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है.दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ा…
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे पर टेंपो और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, हादसा इकौना के पास शनिवार को नेशनल हाईवे 130 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गईं. हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी की स्थिति रही।
इस हादसे में टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, कार का अगला हिस्सा सबसे ज्यादा डैमेज हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे को लेकर हाईवे पर कुछ देर के लिए भीड़ जमा हो गई. लगभग जाम जैसी स्थिति हो गई. हालांकि, पुलिस के आने के बाद लोग अपने घरों की ओर चले गए, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में हादसे की प्रमुख वजह दोनों वाहनों की तेज स्पीड है. हालांकि, अधिकारी ने ये भी माना कि हो सकता है कि गाड़ियों में कोई तकनीकी गड़बड़ी हो. मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है. दोनों गाड़ियों के वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।