
उत्तराखंड के बाजपुर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। उपखनिज से लदे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।





मृतक की पहचान रामपुर जिले के गांव बगढ़खां अजीमनगर निवासी सोमपाल (55) के रूप में हुई है, जो अपने रिश्तेदार के घर बन्नाखेड़ा जा रहे थे। रामजीवनपुर गांव के पास सुल्तानपुर पट्टी मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सुल्तानपुर पट्टी पुलिस घायल को निजी वाहन से बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि सोमपाल गांव में खेतीबाड़ी करते थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया है।
सीओ विभव सैनी ने बताया कि,”तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डंपर पुलिस की हिरासत में है।”