तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर” बाइक सवार 3 भाइयों की मौत, आरोपी फरार; एक घायल…

Share the news

पंजाब के पटियाला में एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसा सामने आया है, जिसमें तीन भाइयों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइक्स को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।

हादसा पटियाला के जुल्कां थाना क्षेत्र में हुआ, जहां थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक तीन युवक आपस में ताया-चाचा के लड़के थे। मृतकों में राहुल कुमार (20), गुरविंदर सिंह (16) और विकास (16) शामिल हैं।

हादसे के संबंध में हरजिंदर सिंह निवासी गांव अकबरपुर ने पुलिस को बयान दिया कि उसके भतीजे गुरविंदर और विकास तथा राहुल कुमार और राहुल सिंह दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मुरादमाजरा से देवीगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से आकर उनकी बाइक्स में टक्कर मार दी।

हादसे में राहुल कुमार, गुरविंदर सिंह और विकास की मौके पर मौत हो गई, जबकि राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राहुल को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, कार यूपी नंबर की थी, लेकिन अभी तक आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि वे आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *