उत्तराखंड के रामनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां हल्द्वानी से आ रही एक प्राइवेट यात्री बस गेबुआ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
यह दुर्घटना रामनगर के गेबुआ इलाके की है, जहां हल्द्वानी से आ रही एक प्राइवेट बस अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और पलटकर खेत में जा गिरी। बस में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चालक रजा हुसैन, परिचालक राकेश वर्मा और एक अन्य चालक नाजिम को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चार अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह हादसा हुआ, घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खेत से बाहर निकाला और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी, रामनगर
“प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रहा है। जांच जारी है।”
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक बार फिर यह सवाल जरूर खड़ा करता है—क्या पहाड़ी इलाकों में तेज रफ्तार बसों पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे?