उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। चारधाम यात्रा के दौरान गंगनानी के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हुआ, जो जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। यह इलाका पहाड़ी और बेहद दुर्गम है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में मुश्किलें आईं। हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरकर खरसाली हेलीपैड की ओर जा रहा था।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, SDRF, आर्मी और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। SDRF की टीम ने बताया कि हेलीकॉप्टर करीब 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा है। खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
मृतकों में चार यात्री मुंबई से और दो आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है। पायलट की पहचान कैप्टन रॉबिन सिंह के रूप में हुई है। चारधाम यात्रा के इस व्यस्त समय में हुई इस दुर्घटना से तीर्थयात्रियों में भी दहशत का माहौल है।