उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। ताज़ा मामला हल्द्वानी का है, जहां तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी के फायर स्टेशन के पीछे बने नाले में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से नवजात बच्चे के साथ किच्छा लौट रहा था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे मंडी समिति के गेट के सामने कार अचानक फिसलकर कैनाल नहर में जा गिरी। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन की जान बच गई, लेकिन चार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नवजात बच्चा, उसकी मां, पिता और एक बच्ची शामिल हैं।
फायर स्टेशन के पास हादसा होने के चलते तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक फायर कर्मी ने बहाव में बहते हुए भी चालक को बचाया और खुद की जान भी जोखिम में डाल दी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन की तैयारियां सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रहीं।
प्रशासन ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।
मानसून की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड में अलर्ट रहने की ज़रूरत है। प्रशासन को भी अब चेतने की ज़रूरत है, ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।