रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नदी-नालों, जलभराव वाले क्षेत्रों और अन्य खतरनाक स्थानों के आसपास किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश दिए। किसी भी प्रकार की भीड़ जुटाने, सार्वजनिक कार्यक्रम या आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रखा जाएगा ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या जनहानि से बचा जा सके। जिले के सभी संबंधित विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है। आपदा की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और पूरी अवधि तक प्रभावी रहेगा।