उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच आरक्षण को लेकर उठी आपत्तियों पर सुनवाई का दौर जारी रहा। रुद्रपुर के विकास भवन में मंगलवार को दूसरे दिन हुई सुनवाई में कुल 866 में से 446 आपत्तियों का निस्तारण किया गया।
जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार ने जानकारी दी कि जिले के सात विकास खंडों—जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज और खटीमा—से कुल 866 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। इनमें से 446 मामलों में सुनवाई पूरी कर ली गई है।
जसपुर: 81 में से 18 आपत्तियों पर सुनवाई
काशीपुर: 52 में से सभी 52 आपत्तियों का निस्तारण
बाजपुर: 97 में से 56 आपत्तियों पर सुनवाई
गदरपुर: 295 में से 136 आपत्तियों का निस्तारण
रुद्रपुर: 170 में से 81 आपत्तियों पर सुनवाई
सितारगंज: 70 में से सभी 70 आपत्तियों का निस्तारण
खटीमा: 101 में से 33 आपत्तियों पर सुनवाई की गई
पदवार आपत्तियों की बात करें तो, प्रधान पद से संबंधित 600 आपत्तियों में से 329 का निस्तारण हुआ। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य की 105 में से 59 आपत्तियों पर और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आई 110 में से 39 आपत्तियों की सुनवाई की गई।
इसके अलावा, क्षेत्र प्रमुख पद पर प्राप्त 48 आपत्तियों में से 17 मामलों में सुनवाई पूरी की गई। अधिकारी ने बताया कि सुनवाई की प्रक्रिया अब पूर्ण हो चुकी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आपत्तियों की सुनवाई एक अहम प्रक्रिया मानी जाती है। अब इसके बाद आरक्षण सूची को अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।