रुद्रपुर।
मंगलवार सुबह मलसी गिरधरपुर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7:50 बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान चंद्रपाल सिंह (40 वर्ष) पुत्र गुरु प्रसाद, निवासी आदमपुर, थाना बहेरी, जिला बरेली (उप्र) के रूप में हुई है। चंद्रपाल खेत से लौट रहा था कि अचानक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।
हादसे में शामिल दोनों बाइकों में से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस (UK06BD4124) और दूसरी बाइक (UK52J0594) बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के परिजनों के हवाले कर दिया..