उत्तराखंड की आस्था स्थली हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करंट लगने की अफवाह के बाद मंदिर मार्ग पर अचानक भगदड़ मच गई। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
मृतकों में बरेली, रामपुर, काशीपुर और बाराबंकी के श्रद्धालु शामिल हैं। मृतकों में 12 वर्षीय बालक से लेकर बुजुर्ग महिला तक शामिल हैं। घायलों में बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तीर्थ यात्री हैं। पांच गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज जिला अस्पताल हरिद्वार में चल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। हरिद्वार के एसडीएम जितेंद्र कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
फिलहाल मंदिर क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अफवाह फैलाने वालों की पहचान को लेकर भी जांच की जा रही है।