Spread the love

महिला की हत्या कर शव बोरे में भर कर हल्द्वानी मार्ग पर बेनी नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सड़ा गला शव बरामद कर लिया। एसपी सिटी, एसपी क्राइम, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

बुधवार दोपहर हल्द्वानी मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे बेनी नदी के किनारे लघुशंका के लिए गए युवक ने बोरे से बदबू आने पर उसमें किसी का शव होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस फोर्स आनन-फानन में बेनी नदी किनारे पहुंच गई।

सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। उसके बाद एसपी सिटी मनोज कात्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। पुलिस ने झाड़ियों से बरामद रस्सी से बंधा बैग जब खोला तो उसमें से महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। महिला का शव मिलने की सूचना चारों तरफ फैलने पर भारी संख्या में लोग वहां पर एकत्र हो गए।

महिला की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने आस पास की झाड़ियों की छानबीन कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने बोरे से महिला का शव निकाल कर उसकी बारीकी से जांच की तो महिला के किसी अच्छे घर के होने का अंदेशा उसके पहने कपड़ों को देख कर लगाया जा रहा है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।

डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम पहुंची

डाग स्क्वाड की टीम के साथ ही पुलिस की फारेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। वहीं फारेंसिक टीम ने महिला के शव का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। जिस स्थान पर महिला का शव मिला वहां पर मंगलवार को ऐसा कुछ नहीं था। मंगलवार को वहां पर गांव के युवक मछली मारने के लिए गए थे। इस दौरान वहां पर न तो बदबू ही थी और न ही कोई बोरा दिखाई दिया।

माना जा रहा है कि मंगलवार रात ही शव रखकर बोरे को वहां पर फेंका गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बोरा नदी में बह कर वहां पहुंचा या फिर उसे पुल से नीचे फेंका गया है। एसओजी टीम ने डाला डेरा महिला की हत्या का शव फेंकने की घटना पर एसओजी टीम भी सक्रिय हो गई है। एसओजी टीम ने बुधवार शाम मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। एसओजी महिला की शिनाख्त के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स माध्यम से साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *