Spread the love

उत्तराखंड सरकार द्वारा सिन टैक्स चोरी को लेकर सख्त रूख अपनाया जा रहा है. इसी क्रम में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू में होने वाली कर चोरी के खिलाफ देहरादून GST (SIB enforcement) यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के चलते 1 अक्टूबर की देर शाम GST डिपार्टमेंट ने देहरादून राजा रोड स्थित कई गोदामों में छापेमारी की.

देहरादून के राजा रोड स्थित पान मसाला के कई गोदामों में GST के एडिशनल कमिश्नर पी एस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान जीएसटी की टीम ने 50 नग पान-मसाला और गुटखा सीज किए.

सिन गुड्स (Sin Goods) वे वस्तुएं होती हैं, जो समाज के लिए हानिकारक मानी जाती हैं. जैसे पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू

वे वस्तुएं जो समाज के लिए हानिकारक होती हैं, उन पर लगाम लगाने के लिए इन्हें टैक्स की उच्च श्रेणी में रखा जाता है, जिसे सिन टैक्स (Sin Tax) कहा जाता है. विशेष तौर से सिन टैक्स की श्रेणी में बीड़ी, शराब, तंबाकू, कैंडीज, ड्रग्स, कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks), फास्ट फूड, कॉफी, चीनी और जुआ को रखा गया है.

डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि सीज किए गए 50 नग पान- मसाला और गुटखा में से 26 नग में की जा रही टैक्स चोरी के तकरीबन 6 लाख रुपए नियमानुसार वसूले गए हैं. उन्होंने बताया कि बचे हुए अन्य पान-मसाला और गुटखा के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है. वहीं, अगर दस्तावेज गलत पाए जाते हैं तो इन पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *