
अगर आप सुरक्षा गार्ड या सुपरवाइजर की नौकरी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। नैनीताल जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन मौका सामने आया है।





मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविरों का आयोजन होने जा रहा है।
भर्ती की तारीखें और स्थान इस प्रकार हैं:
- 21-22 अप्रैल: ब्लॉक रामनगर
- 23-24 अप्रैल: कोटाबाग
- 25-26 अप्रैल: हल्द्वानी
- 28-29 अप्रैल: भीमताल
- 30 अप्रैल – 1 मई: बेतालघाट
- 2-3 मई: रामगढ़
- 5-6 मई: धारी
- 7-8 मई: ओखलकाण्डा
भर्ती अधिकारी अशप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि यह भर्ती पसारा एक्ट 2005 के तहत की जा रही है, और एसआईएस इंडिया लिमिटेड देश-विदेश में प्रतिष्ठानों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।
पद और योग्यता:
- सुरक्षा सैनिक: न्यूनतम 10वीं पास या फेल, लंबाई 168 सेमी, आयु 19 से 40 वर्ष
- सुपरवाइजर: न्यूनतम 12वीं पास, लंबाई 170 सेमी, आयु 21 से 40 वर्ष
- भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा, जिसकी फीस ₹350 निर्धारित की गई है।
वेतनमान की जानकारी:
- सुरक्षा सैनिक: ₹14,000 से ₹27,000 प्रति माह
- सुरक्षा सुपरवाइजर: ₹18,000 से ₹30,000 प्रति माह
भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की तैनाती उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी हो सकती है, और कुछ स्थानों पर मुफ्त भोजन एवं आवास की सुविधा भी दी जाएगी।
तो अगर आप या आपके परिवार में कोई सुरक्षा सेवा से जुड़कर करियर बनाना चाहता है, तो ये मौका हाथ से न जाने दें। तय तारीखों पर शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने भविष्य की दिशा तय करें।