उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में त्योहारी सीजन में पार्किंग की काफी समस्या लोगों को उठानी पड़ती है इसको लेकर व्यापार मण्डल और रुद्रपुर शहर के विधायक शिव अरोड़ा ने पार्किंग की समस्या का समाधान कर दिया है।
बता दें कि करवा चौथ से लेकर छठ पूजा तक रुद्रपुर के गांधी पार्क में पार्किंग की अनुमति मिल गई है। अब लोग निःशुल्क गाड़ी की पार्किंग कर पाएंगे…
बता दें कि विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा व व्यापार मंडल के पदाधिकारी के अथक प्रयासों से छठ पूजा तक गांधी पार्क में पार्किंग अनुमति मिली है। बता दें की निःशुल्क पार्किंग की छुट लोगों को दी गई है..