गौलापार बालक हत्याकांड: मासूम के इंकार पर पड़ोसी ने की निर्मम हत्या, शव के टुकड़े दबाए

Share the news

गौलापार बालक हत्या कांड का पर्दाफाश, पांच दिन तक पुलिस और परिजन रहे परेशान

गौलापार क्षेत्र के पश्चिमी खेड़ा गांव में 10 वर्षीय बालक की जघन्य हत्या के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया। चार अगस्त को दोपहर 12 बजे लापता हुआ बच्चा मात्र पांच घंटे के भीतर ही हत्या का शिकार बन गया। शातिर आरोपी ने वारदात के बाद शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह दबा दिए। मंगलवार सुबह 22 घंटे बाद पुलिस ने गड्ढे से बच्चे का धड़ बरामद किया, जबकि सिर और एक हाथ 85 घंटे बाद शनिवार तड़के एक बजे मिले।

 

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में बच्चा गांव के ही एक संपन्न परिवार के घर की ओर जाता दिखा, लेकिन लौटते नहीं दिखा। संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया। आरोपी पांच दिन तक कस्टडी में रहकर भी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन छठवें दिन सच सामने आ ही गया।

 

घटना से गौलापार में पांच दिन तक दहशत का माहौल रहा। लोग अपने बच्चों को लेकर भयभीत थे और वारदात के जल्द खुलासे की मांग कर रहे थे। शव मिलने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया और पुलिस पर दबाव बढ़ा। यह मामला अब पुलिस के लिए न केवल एक बड़ी चुनौती बल्कि स्थानीय लोगों के लिए गहरे सदमे का कारण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *