मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 47 लाख ठगने वाला गैंग लीडर आगरा से गिरफ्तार

Share the news

नैनीताल में मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट करने और 47 लाख रुपये ठगने वाले गैंग के सरगना को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आरबीआई और सीबीआई के नाम पर फर्जी नोटिस भेजकर पीड़ित को 18 दिनों तक डर के साए में रखा।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह के मुताबिक, दिसंबर 2024 में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसे व्हाट्सएप और स्काइप कॉल के जरिए धमकाया गया कि उसके आधार कार्ड पर जारी सिम से अवैध लेनदेन हुआ है। आरोपी ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये जमा करा लिए।

जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमाऊं परिक्षेत्र को मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच में सामने आया कि इस ठगी के पीछे मास्टरमाइंड अमन कुशवाहा, निवासी थाना लोहामंडी, आगरा, उत्तर प्रदेश था।

एसटीएफ की टीम ने आगरा में कई जगह दबिश देने के बाद आरोपी को लोहामंडी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल, सिम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया, फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *